सगड़ी में डिंपल यादव की चुनावी जनसभा।

आजमगढ़।

सगड़ी।


मन की बात करने वालो ने झूठ बोल कर ठगा है,
यूपी अपराध में 22 वें स्थान पर है किसानों की बात करने वाले किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर  कियाः डिम्पल यादव सांसद

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बैल  बाजार में सपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कन्नौज की  सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मन की बात करने वालो ने तीन साल में एक भी विकास  तो किया नही ऊपर से नोट बन्दी लाकर किसानों,गरीबो व्यापारियों की कमर तोड़ दी क्या नोट बन्दी से काला धन वापस आया?जबकि किसानों ,बुनकरों,व्यापारियों हजारो की जाने गयी।हमने उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रूपये दिए ये क्या किये।अब खुद तीन साल में कुछ किया नही बल्कि प्रदेश में आप सब के भैया द्वारा किये विकास पर झूठ बोल रहे है।कहते है कि प्रदेश में गुंडाराज है पर महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश राजस्थान के अपराध पर बात नही करते,जबकि देश में अपराध में हम 22 वें नम्बर पर है।हमने गढ़बन्धन कर बिपक्षीयो को इंजेक्शन लगा दिया है।अब चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने की बात कह रहे है।पर महाराष्ट्र में 36 हजार किसानों ने आत्महत्या की क्यों नही कर्ज माफ किया।।बुआ जी ने जनता के पैसो से पत्थरो और हाथी लगा दिया।अब हमारी सुरक्षा की बात करती है।भैया ने उनकी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 हेल्फ लाइन नम्बर सुरु किया है।उससे बुआ जी की सुरक्षा हो जायेगी।मोदी पर तंज कसा की बिजली का तार छू कर देखे की बिजली है कि नही।अस्पतल में गम्भीर बीमारियों का इलाज होगा और जानवरों के लिए एम्बुलेंश चलाए जायेगे।यदि आप प्रदेश में विकास,खुशहाली लाना चाहते है तो भैया को वोट दे।चार चरण बीतते बीतते बिरोधियो की भाषा बदल गयी है।कारण कि विरोधी  पिछड़  गये है।हमने गरीबो को तीन लाख के आवास दिए है जो अबतक किसी ने नही किया आगे यह राशि बढ़ाई जाएगी। 400 सौ का सिलेंडेडर 700 सौ और चुनाव आते आते 800 सौ रूपये हो गए अपना ही पैसा लेने के लिए कतारों में खड़े होना पड़ रहा है।अध्यक्षता रामदरश यादव संचालन डॉक्टर अशद इदरीश और श्रीकांत यादव ने की अन्य में प्रवक्ता सपा जूही सिंह,मलिक मसूद,नीरज राय,हारून खान,बृजेश यादव,रामशरन यादव,जयराम पटेल,विश्वप्रकाश सिंह मुन्नू,रामाश्रय राय,दलसिंगार यादव ,शाहिद मलिक ,जयप्रकाश यादव ,भाने यादव ,चन्द्र शेखर यादव ,नदीम खान ,दुग्विजय राम , आदि ने सभा को संबोधित किया।

सगड़ी ।
सगड़ी विधायकअभय नरायन पटेल जैसे ही सभा को संबोधित करने के लिए  खड़े हुए भीड़ ने हूटिंग सुरु कर दिया जैसे तैसे अपनी बात दो मिनट में ही समाप्त कर दिया ।पर हूटिंग से विधायक काफी नाराज हो गये।और 04 मार्च के बाद समझने की बात की ।
------------------------  ------------------------
सगड़ी ।
वहीं सपा की सभा में किया गया पत्रकारों सग  बदसलुकी।
मिडिया कर्मियों से भी कुछ सपा के कार्यक्रताओ  ने बद सलुली की जिस पर सभी लोग जाने लगे तो सीओ और कोतवाल और वरिष्ठ नेताओ ने समझाने का प्रयास किया तभी एसओ रौनापार एक मीडिया कर्मी से उलझ गए।जिसपर सभी प्रेस  के लोग जाने लगे तो पूर्व विधायक मलिक मसूद और अन्य ने समझाबुझा कर रोकने के लिए कहा ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

     

और नया पुराने