बिजली ट्रान्सफ़ॉर्मेर जलने से छात्र छात्राओ की परीक्षा प्रभावित।

आजमगढ़।

सगड़ी।

1-

बी एससी मैथ परीक्षा निरस्त होने से छात्र मायूस ।

एक दर्जन विद्यालय  की परीक्षा निरस्त होने से सैकड़ो छात्र हुए प्रभावित।

सगड़ी तहसील के दर्जनों महाविद्यालय B.Sc मैथ की परीक्षा रद्द होने से सैकड़ों छात्र छात्राएं प्रभावित हुए ।
आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्वितीय पाली में 2:00 से 5:00 बजे तक B.Sc मैथ की परीक्षा का आयोजन होना था किन्तु पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा  परीक्षा के एक दिन पूर्व पेपर का बंडल खुल जाने की वजह से यह परीक्षा निरस्त की गई जिसमें के एन  सिंह महिला महाविद्यालय , कोमल साहू , कुमुद सिंह महाविद्यालय , रामनरेश महाविद्यालय,  विक्रमा व गंगा गौरी , स्वामी सहजानंद , कमलनाथ सिंह , जगदीश नारायण व  पंडित राम नगीना , नैना देवी के महविद्यालयों के सैकड़ों छात्र परीक्षा से वंचित हुए वो मायूस होकर घर लौट गए ।

2-

बिजली ट्रान्सफ़ॉर्मेर जलने से छात्र छात्राओ की परीक्षा प्रभावित ।

ट्रांसफार्मर जलने से फैला अँधियारा लोँगो में आक्रोश ।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलरियागंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बोझिया गांव में लगा 10 केवी का ट्रांसफार्मर 5 दिनों से जला पड़ा हुआ है। दो दर्जन से अधिक घरों में अंधेरा फैला हुआ है।छात्र/छात्राओं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। जिसके चलते छात्र/ छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र बिलरियागंज पर दे दी है। लेकिन अभी तक जला ट्रांसफर बदला नहीं  गया।सरकार का आदेश है कि जला ट्रांसफार्मर को 72 घंटे के अंदर बदल दिया जाए। एसडीओ चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कल तक नया ट्रांसफर  लगा दिया जाएगा।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर- आजमगढ़
9455003550

http://www.crimemukhbir.com

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479 

और नया पुराने