आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना- तरवां
आज़मगढ़: 1. गिरफ्तारी की विवरण- दिनांक 13.03.2023 को उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम हरदासपुर हरदसई के तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल चलाता हुआ आया जो पुलिस वालो को देखकर संसकित होते हुए संदिग्ध अवस्था में गाड़ी घुमा कर पुनः हरदासपुर हरदसई के तरफ जाने का प्रयास करने लगा कि घबराहट में अचानक मोटरसाइकिल गिर गई जिसकों मौके से पकड़ लिया गया उसने अपना नाम गुलशाद अन्सारी पुत्र स्व0 अनवर अन्सारी निवासी हरदासपुर हरदसई थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष बताया उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुयी जिसको समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बरामद शुदा मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब इस मोटर साइकिल को मैने आज से 18-20 दिन पहले बनारस में दुर्गाकुण्ड के पास से चुराया था पकड़े जाने के भय से मैने नम्बर प्लेट हटा दिया था और इस मोटरसाइकिल को अपने घर मे छिपाकर रखा था आज इस मोटर साइकिल को बेचने की बात चित करने के लिए आजमगढ जा रहा था कि पुलिस वालों को देखकर घबड़ाकर मोटर साइकिल वापस ले जाने के लिए मोड़ने का प्रयास किया तभी मोटर साइकिल गिर गई और मै पकड़ा गया।
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0 59/2022 धारा 41 CRPC व 411, 413, 414 I.P.C भादवि
अपराधिक विवरण –
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 77/23 379 I.P.C भेलूपुर वाराणसी
गिरफ्तार अभियुक्त
1- गुलशाद अन्सारी पुत्र स्व0 अनवर अन्सारी निवासी हरदासपुर हरदसई थाना तरवां जनपद आजमगढ़
बरामदगी- मोटरसाइकिल बिना नम्बर व रंग काला सफेद अपाची RTR 160 CC चालू हालात
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 जावेद अख्तर , हे0का0 प्रमोद यादव , हे0का0 प्रवीण सिंह थाना तरवां जनपद आजमगढ़