दिनांक 04/03/2017
बताते चले कि महाराजगंज मे वन विभाग कि लापरवाहीयो से तंग आकर लोगों ने किया मतदान से बहिष्कार । जंगल किनारे बाडा न होने के कारण जंगली पशु फसलों को क्षति पहुचाते है बारम्बार शिकायतों के बाद भी वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण लोगों ने आज मतदान बहिष्कार कर दिया ।
जंगली जानवरों से परेशान महराजगंज सदर विधानसभा के शिवपुर गांव के किसानों ने तारबाड़ की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से काफी दिनों से तार बाड़ की मांग की जा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस कारण विरोध में मतदान का बहिष्कार किया गया है। वहां के बूथ संख्या 83 पर 11 बजे तक एक भी मत नहीं पड़ा था। ग्रामीणों ने बकायदा गांव के बाहर मतदान बहिष्कार का पोस्टर भी लगाया है। लिखा है कि ‘हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं, परंतु मतदान का बहिष्कार करते हैं। तार बाड़ की हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाती हम मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। यहां कुल 628 वोटर हैं। अब बात जहाँ तक शासन प्रशासन कि है कि एक तरफ लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक तो किया गया लेकिन अपनी ही सुरक्षा के लिए आगाह न होने पर 628 वोटरो का वोट अधर मे जाता हुआ दिख रहा है ।
रिपोर्ट- आज़ाद कुमार सच्चिदानंद पांडेय
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।