सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने सदन में उठाये सवाल, नही मिला सन्तोषजनक जवाब।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

कागजों में हो गई कार्यवाही, जमीनी स्तर पर नही हुआ कोई कार्य।

जबाब से संतुष्ट नही हैं विधायक बन्दना सिंह।

सगड़ी: सगड़ी विधायक बन्दना सिंह ने विधानसभा के द्वितीय सत्र में क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सदन में कई सवाल उठाए जिसमें उनके सवालों का सार्थक जवाब नहीं मिला।
ग्राम विकास मंत्री को सम्बोधित कर पूछा गया कि-  ब्लाक अजमतगढ़ के ग्राम अमुवारी नरायनपुर में निर्मित पानी की टँकी से क्षेत्रवासियों को पानी की आपूर्ति क्यों नहीं की जा रही है ?
सरकार द्वारा इस सवाल के जवाब से विधायक असन्तुष्ट रहीं।
दूसरे सवाल में सगड़ी विधायक ने पूछा था कि- महुला गढ़वाल बांध के उत्तरांचल में घाघरा नदी के कटान से प्रभावित किसानों को क्या सरकार मुआवजा व आवास की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी?
जवाब में कहा गया कि- वर्ष 2017,18 में आई बाढ़ में कुल 3 ग्रामों में 74 व्यक्तियों कुल 16.752 हेक्टेयर भूमि घाघरा नदी कटान में विलीन हो गई है, प्रभावित परिवारों के मध्य धनराशि के वितरण की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है, इस कटान में कोई आवासीय मकान नष्ट नही हुआ है।
जबकि बाढ़ पीड़ितों को संतोषजनक सुविधाएं आज तक मुहैया नहीं हो पाई हैं।
तीसरे सवाल में उन्होंने उपमुख्यमंत्री को सम्बोधित कर पूछा था कि- हरैया ब्लाक के छात्र छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु राजकीय महिला महाविद्यालय न होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता है, इसके लिए सरकार कोई कदम उठाएगी।
जवाब में कहा गया कि- हरैया ब्लाक में कोई राजकीय महिला महाविद्यालय संचालित नही है, किन्तु 11 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संचालित है, जिसमें 2 महिला महाविद्यालय हैं, छात्राओं की उच्च शिक्षा के आवश्यकता की पूर्ति हो रही है।
सदन में उठाए गए अपने सवालों के जवाब से सगड़ी विधायक बंदना सिंह असंतुष्ट रहीं।
विधायक बन्दना सिंह ने सदन कार्यवाही के बाद अपने लखनऊ स्थित आवास पर एक मुलाकात के दौरान हमारे प्रतिनिधि को बताया कि सरकार द्वारा इस तरह के जवाब से हम सन्तुष्ट नहीं हैं, सगड़ी के विकास के लिए और वहाँ की समस्याओं के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ, विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं पर अपने सवालों के माध्यम से सरकार का ध्यानकृष्ट कराने की कोशिश करूँगी, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने