आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
‘रन फॉर यूनिटी’ से दमका जोश 🇮🇳🔥
मालटारी (आजमगढ़)। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गांधी इंटर कॉलेज, मालटारी में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई। तिरंगे झंडे और “एकता अमर रहे” के नारों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारी और विद्यार्थी इस प्रभात फेरी में शामिल हुए। फेरी के बाद विद्यालय प्रार्थना स्थल पर लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रधानाचार्य श्री सिंह ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राजेश कुमार सिंह ने सरदार पटेल के जीवन, उनके संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रेरणादायक विचार रखे।
विद्यालय परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। दौड़ का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम में डॉ. परमानंद मिश्रा, श्री टी.आर. यादव, श्रीमती सविता राय, श्रीमती नीलू राय, श्री दुर्गेश कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री चंद्र प्रकाश राय, श्री दुर्गा प्रसाद, श्री राहुल मिश्रा, श्री मनीष राय, श्री अश्वनी राय, श्री लक्ष्मीकांत राय, श्री दयाराम यादव, श्री चंदन, श्री नीलमणि विश्वकर्मा, श्री भद्रसेन यादव, श्री संतोष कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री रिजवान, श्री रूद्र तिवारी, श्री जयप्रकाश यादव और श्री जमालुद्दीन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प दोहराया और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।