देवगांव बाजार से बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आज़मगढ़)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवगांव बाजार में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, ताहिरपुर देवगांव निवासी हीरालाल पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे किराना की दुकान पर सामान लेने गए थे। इसी दौरान उनकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UP 62 BB 3260), जो दुकान के सामने खड़ी थी, गायब हो गई।


काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह पीड़ित ने देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



और नया पुराने