लालगंज (आजमगढ़)। कई महीनों से वेतन न मिलने और लंबित मांगों के समाधान को लेकर शनिवार को आशा कार्यकर्त्रियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सीमा सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव पहुंचकर अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
आशा कार्यकर्त्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति संकट में है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे 1 नवम्बर से कलमबंद हड़ताल शुरू करने को बाध्य होंगी। कार्यकर्त्रियों ने कहा कि हड़ताल से होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सीमा सिंह के साथ प्रीति सिंह, इन्द्रकला, ममता, रेखा, प्रमिला यादव, नीलम शर्मा, रीता गौड़, रीता मौर्या, रेखा चौहान, निर्मला सिंह, सीमा देवी, माधुरी यादव सहित सैकड़ों आशा कार्यकर्त्रियां मौजूद रहीं।