आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली का नवागत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार बंधुओं का परिचय प्राप्त किया, औऱ सभी से सहयोग की अपील की । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में जीयनपुर कोतवाली का नवागत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया ! वही पद्भार ग्रहण करने के बाद पत्रकार बन्धुओं के साथ बैठक कर सभी का परिचय प्राप्त किया। और सभी से सहयोग की मांगा ! इस दौरान नवागत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध करने वालो की खैर नही हैं। गौकशी करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित को थाने पर ही उचित न्याय मिले इसके लिए मेरी पूरी भरपूर कोशिश रहेगी! समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। वही पत्रकार बंधुओ ने जीयनपुर में जाम से निजात दिलाने की बात कही साथ ही कहा कि जाम की वजह से यहां का व्यायपार भी सही से नही चल पाता है ! व्यापारी भी आये दिन परेशान रहते है। जाम को हटाने के लिए उचित प्रबंध किया जाए ! नवागत थानाध्यक्ष ने पत्रकार बंधुओ से कहा कि मेरी पूरी कोशिस रहेगी कि जाम न लगें ! बता दे कि बीते बुधवार को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जीयनपुर कोतवाली प्रभारी रहे विवेक कुमार पाण्डे का स्थानांतरण कर उन्हें क्राइम ब्रांच भेज दिया । वहीं उनकी जगह पर गैर जनपद से आए जितेंद्र बहादुर सिंह को जीयनपुर कोतवाली का थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। नवागत थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को जीयनपुर कोतवाली पर पहुंच कर पद्द्भार ग्रहण कर लिया। और अपने कार्य मे जुट गए।