आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
पॉलिटेक्निक के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान किया हासिल।
आज़मगढ़: पॉलिटेक्निक की सम-सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें आज़मगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील स्थित मालटारी बाजार निवासी शुभम वर्मा को प्रथम स्थान मिला है। सेमेस्टर परीक्षा, जून 2024 में सावित्री बाईफुले राजकीय पॉलिटेक्निक, आजमगढ़ के छात्र शुभम वर्मा ने 86.13 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के आकाश कुमार मौर्या ने 85.74 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी संस्थान के अजय कुमार ने 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। परिषद द्वारा मेरिट सूची में शीर्ष 10 स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
शुभम वर्मा की इस सफलता के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। परिवार में सुभम के पिता छोटे लाल वर्मा मालटारी बाजार में ज्वेलरी की शॉप चलाते हैं। माता संगीता वर्मा गृहणी हैं। शुभम तीन भाई और दो बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय मातापिता और अपने गुरुजनों को दिया है। शुभम ने बताया कि मैं अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर था और अपने शिक्षकों के निर्देशन में माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग के चलते ही आज यह सफलता मिल पाई है। वही पिता छोटेलाल वर्मा ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- मैं अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देना चाहता हूं और शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझता हूं, इसलिए हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए और उनकी पढ़ाई में कहीं से कोई कमी ना रह जाए। इसका हमने ध्यान दिया है। मैं शुभम के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।