आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
रामलीला समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक।
आम जनता से सहयोग की अपील।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के इसरापार राममगढ़ में रामलीला समिति इसरापार रामगढ़ के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह होने वाली रामलीला की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।
रामलीला को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर रामलीला समिति की बैठक हुई। जिसमें 6 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होने वाली रामलीला के रिहर्सल व भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रविशंकर सिंह उर्फ़ डिम्पल ने बताया कि- रामलीला की शुरुआत 6 अक्टूबर को वासदेव की हवेली के प्रांगण में रात्रि 8 बजे "नारद मोह" से होगी।
जिसमें क्रमशः 7 अक्टूबर को रामजन्म, 8 अक्टूबर को सीता स्वयंवर, 9 अक्टूबर को राम वनगमन, भरत मिलाप, 10 अक्टूबर को सीता हरण, बाली बध, 11 अक्टूबर को लंका दहन, 12 अक्टूबर को रावण वध का मंचन किया जायेगा।
रामलीला समिति के उपनिर्देशक नीरज सिंह ने बताया कि- 12 अक्टूबर दिन शनिवार को रामलीला का समापन किया जायेगा। 13 अक्टूबर दिन रविवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों मेलार्थियों के आने की संभावना है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।
रामलीला समिति के वरिष्ठ सलाहकार राम लक्षन "वैद्य" ने लोंगो से शांति व्यवस्था के साथ सहयोग की अपील की। विशेष सहयोग प्रदान कर रहे अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि- रामलीला एवं मेले में कोई अराजकता न हो इसके लिए कमेटी की एक टीम पूरे मेले की निगरानी करेगी, मेले में आने वाली माताओं बहनों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 14 अक्टूबर को राजगद्दी के कार्यक्रम और लवकुश कांड प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक अन्नू सिंह, निर्देशक राम लक्षन "वैद्य", कोषाध्यक्ष पारितोष सिंह, तथा संचालन संजीव सिंह ने किया।