आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
आज़मगढ़: सगड़ी क्षेत्र में स्थित अजमतगढ़ विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजी की डिघवनिया के बच्चे आज शैक्षिक भ्रमण के लिए शिक्षकों के साथ वाराणसी के लिए बस से रवाना हुए।
आज सुबह 7:00 के लगभग बस को हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान इंद्रदेव यादव ग्राम पंचायत सचिव अमरदीप शर्मा ने रवाना किया। विद्यालय के हेड मास्टर राम सिंह ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 300 से ऊपर है 58 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर पहली बार ले जाया जा रहा है इससे से बच्चों का मानसिक विकास होता है जगह के बारे में जानकारी होती है विद्यालय के हेड मास्टर ने बताया कि हमारा विद्यालय पढ़ाई लिखाई के मममले मेंआधुनिक सुविधाओं से युक्त है विद्यालय में सुबह ,शाम म्यूजिकल प्रेयर कराया जाता है और बच्चों को क्लासरूम में प्रोजेक्टर से पढ़ाया जाता है साउंड सिस्टम का भी पढ़ाई में इस्तेमाल किया जाता है विद्यालय में एक मीटिंग हाल की स्थापना है बच्चों के गार्जियन के साथ में मीटिंग महीने में दो बार किया जाता है।