आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी बाजार स्थित कमला नगर मार्केट में रविवार को ‘सृष्टि रिकॉर्डिंग स्टूडियो’ का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन भुअर यादव ने फीता काटकर किया। वे जीयनपुर स्थित प्रसिद्ध भुअर अखाड़ा के संचालक हैं।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों, गायकों, रचनाकारों और संगीत प्रेमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह भोजपुरी संगीत की रंगत में डूबा रहा।
स्टूडियो के संस्थापक संदीप भोजपुरिया ने बताया कि “सृष्टि रिकॉर्डिंग स्टूडियो” का उद्देश्य क्षेत्रीय और भोजपुरी कलाकारों को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे अपनी कला को नई दिशा और पहचान दे सकें। अब स्थानीय कलाकारों को रिकॉर्डिंग या वीडियो शूट के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यहाँ ऑडियो रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग, वीडियो शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन जैसी सभी आधुनिक सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
वक्ताओं ने कहा कि भोजपुरी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि एक जीवंत संस्कृति और लोकजीवन की आत्मा है। ऐसे प्रयास इसकी जड़ों को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी मिट्टी से जोड़ते हैं।
उद्घाटन के मौके पर कई कलाकारों ने अपने गीतों से समा बांध दिया। भुअर अखाड़ा के सदस्यों ने स्टूडियो टीम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह स्थान भविष्य में भोजपुरी कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में म्यूजिक डायरेक्टर बलवंत बंदन, गायक राकेश रसिला, धर्मेंद्र यादव, डी.के. सावन, अच्छे लाल, सहयोगी धनंजय साहनी, शैलेंद्र साहनी, सूरज, आलोक और दिलीप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।