एक हप्ते के अंदर बिजली कटौती में नहीं हुआ सुधार, तो सड़क पर उतरने के लिए होंगे बाध्य- बन्दना सिंह

आज़मगढ़।

सगड़ी।

बसपा विधायक बन्दना सिंह ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अधिकारियों से की वार्ता।

सगड़ी- बसपा विधायक बन्दना सिंह ने अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और चेतावनी दी कि- यदि एक हप्ते के अंदर सुधार नहीं हुआ तो जनता के साथ सड़क पर उतरने के लिए हम बाध्य होंगे, अधिशासी अभियंता और एसडीओ से हुई विधायक से वार्ता में जल्द ही स्थिति सुधारने की बात अधिकारियों ने कही।
ज्ञातव्य है कि सगड़ी तहसील क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम उपभोक्ता बेहाल हैं। वही समय से सिंचाई न होने से फसलों को लेकर किसान चिंतित हैं, रात में भी बिजली बाधित होने से लोग पूरी नींद नही सो पा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। जीयनपुर, मालतारी (मिर्जापुर ), लाटघाट, आमुवारी उपकेंद्रों से सप्लाई होने वाली बिजली का न तो कोई शेड्यूल निर्धारित है और न ही उसके आने जाने का समय।
प्रदेश सरकार ने एक तरफ जहाँ बीस घण्टे बिजली देने का आदेश किया है, वही क्षेत्र में मात्र चार से पांच घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। रात में बिजली कटौती  से मुक्त रखने के आदेश के बाद भी पुरी रात बिजली गुल रहती है। बिजली आती भी है तो वह लो वोल्टेज की भेट चढ़ जाती है।
विधायक बन्दना सिंह ने कहा है कि- जरूरत पड़ी तो बिजली की समस्या विधानसभा में भी उठाऊंगी।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने