माँ के दूध के समान है शिक्षा इसे पहचाने और शिक्षित बने--ओमप्रकाश राजभर

आज़मगढ़।

सगड़ी।

मेघई नरैना में किया सभा को सम्बोधित।

आरक्षण से बाहर होगी अधिक लाभ लेने वाली जातियां।

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के मेघई नरैना की बाग में भासपा की रैली को कैबिनेट मंत्री पिछड़ा कल्याण एव दिव्यांग मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब अभिभावक यदि बंच्चो को स्कूल नही भेजेगा तो जेल जाएगा। जबतक समाज मे शिक्षा का अभाव होगा तबतक हम आगे नही बढ़ सकते ।शिक्षा माँ के दूध के समान है।अभी इंटर तक लड़को और बीए तक लड़कियों की शिक्षा मुफ्त दी जा रही है आगे एमए तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।मैं भी किसान का बेटा हु इस समय बिजली नही मिल रही है जिससे धान की फसल सुख रही है।पर तार जर्जर है उसे बदला जा रहा है पर जल्द ही ग्रामीण इलाके में 18 घंटे तहसील को 20 घण्टे,जिला को 24 घण्टे बिजली मिलने लगेगी।पर किसान से लेकर आम जनता बिजली से परेशान है।समाज के 95 प्रतिशत लोगो ने बीजेपी को वोट दिया जिसे मोदी भी मानते है।गरीबो,दबे कुचले लोगो की जमीनों पर भू माफियाओ ने कब्जा कर रखा था जिसे एंटी भू माफिया टॉक्स फोर्स बना कर खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरक्षण की तीन कटेगरी बनाकर वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा और जो जातियां अधिक लाभान्वित हुई है उंन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।अब 17 जातियों का लोक लुभावन चुनाव का लाभ लेने का शड़यँत्र नही चलेगा।वर्ष 2011की बीपीएल सूची में जिनके नाम सम्मिलित नही हुए है वे लोग खण्ड विकास कार्यालय जाकर कागज पर नाम लिख कर दे कर नाम दर्ज कराले और मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक सभी गरीबो को निशुल्क आवास और शौचालय दिया जाना है जिसपर तेजी से कार्य किया जा रहा है जो पात्र लाभार्थियों को आवास मिलेगा पर यह तभी सम्भव है जब बीपीएल सूची में नाम होगा।कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि आप जब किसी अधिकारी के पास जाय तो पार्टी का साफा गले मे लगाकर जाय अधिकारी को ओमप्रकाश राजभर दिखेगा।अधिकारियों में पुरानी सरकार के भ्रस्टाचार की जंग लगी वह नही चलने पायेगा,सपा, बसपा को 2019 में पता भी नही चलेगा।यह तभी सम्भव है जिस तरह से आप अबतक खड़े है खड़े रहे ।इसके पूर्व कार्यकर्ताओ ने कैबिनेट मंत्री एव राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत फूल मालाओं से किया, कार्यक्रम आयोजक शिवपुरारी सिंह रहे।इस दौरान अरबिंद जायसवाल,तारकेश्वर ओझा,प्रमुख बन्दना सिंह,रामसरन,अजीत राजभर,अनिल राजभर,सतिराम राम, आदि रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने