बिजली को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरु।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

कांग्रेस पार्टी के जनांदोलन प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में किसानों का धरना शुरू।

एसडीओ ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया आश्वासन।

विद्युत आपूर्ति में जब तक नहीं होगा सुधार जारी रहेगा आंदोलन- ओमप्रकाश राय


सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मिर्जापुर (मालटारी) पर विद्युत कटौती को लेकर  ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनांदोलन समिति के प्रदेश प्रभारी/ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में मालटारी( मिर्जापुर)  उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। गुरुवार को सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक चलता रहा। धरना को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राय ने कहा कि- जनहित में विद्युत आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार दी जाये। जब तक पूरे सगड़ी  तहसील क्षेत्र में शेड्यूल के अनुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं पर जमकर  सरकार विरोधी नारेबाजी  करते हुए मौके पर पहुँचे एसडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने पहुंचकर आश्वासन दिया कि आपकी बातों को ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड पूर्वांचल विद्युत भवन, विद्युत नगर डी एल डब्लू वाराणसी द्वारा पत्र आया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाएगी । लेकिन ओम प्रकाश राय ने कहा कि जब तक विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भारी संख्या में किसान आमलोग मौजूद रहें।धरना सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक चला। उन्होंने कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गये थे ।
इस मौके पर रमाशंकर यादव, राघवेंद्र राय, रामनयन सिंह, रमेश गुप्ता, आशीष प्रजापति, रविंदर, सूर्यभान , प्रमोद गुप्ता, डॉक्टर सुरेंद्र राय, दिनेश राय, अरुण, चंद्रशेखर राय, द्विइज यादव, शंकर पासवान, महेंद्र, धर्मेंद्र शर्मा, अश्वनी चौरसिया, दीपक राय, हरिकेश, विमल प्रकाश, गोबरी विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, अच्छे लाल शर्मा, हरिओम गुप्त ,रामप्रवेश राय, बसंत पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़



और नया पुराने