आज़मगढ़।
सरायमीर।
भाजपा के मुख्यमंत्री योगी जी का कम से कम शहरी क्षेत्रों 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा रहा हवा हवाई। सरायमीर के बस्ती विधुत उपकेन्द्र बिजली आपूर्ति की पांच माह से बिना घोषित कटौती और बिजली सम्बन्धित 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर विकास समिति के अध्यक्ष आसिफ अंसारी क्षेत्र की जनता के साथ अनिश्चितकालीन सरायमीर पुलिस बूथ के धरना पर बैठते हुए कहा कि दिनांक 14 सितम्बर 015 से एक फरवरी 016 तक कुल 151दिन 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना था उस समय एसडीएम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह बिजली विभाग के एक्सचेंज एबादुल हसन, एसडीओ व जेई के द्वारा आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ था परन्तु अभी तक उस मांगों के समाधान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और बिना घोषित बिजली कटौती की जा रही है इस के में विरोध में पुनः नगर विकास समिति के बैनर तले जीशान अहमद , अबु तलहा , अभिषेक यादव सपा युवा नेता, रंजन आजर , अच्छे लाल, मो आरिफ गुफरान , संतोष कुमार व क्षेत्रीय जनता के समर्थन से धरना दिया जा रहा है अगर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों के नही किया जा रहा है तो धरना प्रदर्शन वह चक्का जाम का रूप ले सकता है इसकी जिम्मेदार अधिकारियों होंगे ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।