आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन को ले जाते समय घण्टो तक सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने और चौक पर पूजा समितियों द्वारा ध्वनि प्रदर्शन करने पर देर शाम तक सड़क जाम रहने पर पुलिस ने पूजा समितियों के संचालकों और डीजे संचालकों पर धारा 143, 188,341,290,283 आदि के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
पूजा समितियों के संचालकों में सूर्यांशु चौरसिया, मोनू सोनकर गेलवा, जय प्रकाश ,राधा कांत पांडे ,अशोक एवं लालसा पर मुकदमा दर्ज किया गया है, और दूसरी तरफ डीजे संचालकों में धर्मेंद्र डीजे झंकार डीजे, पूजा डीजे, अनिल डीजे, अंबे डीजे, मौर्या डीजे,कृष्णा डीजे, बबलू डीजे, आर एस डीजे,आजाद डीजे के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है । कोतवाल मंजय सिंह का कहना है कि- जिस तरह से सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया गया उससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
ज़ोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़