आज़मगढ़।
सगड़ी।
कई दुकानों का भरा सेम्पल धड़ाधड़ गिरे शटर।
आस पास के बाजारों में हड़कंप से गिरे शटर।
सगड़ी/आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के बाजारों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को जीयनपुर बाजार में दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही पहुंची दुकानदारों ने धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरा कर फरार हो गये।खाद्य विभाग की दस्तक की खबर जैसे ही आसपास के बाजारों में पहुंची वैसे ही दुकानों के सटर गिर गए और हड़कम्प मंच गया।इस दौरान जीयनपुर और आसपास के कई दुकानों का नमूना लिया गया।
जियनपुर बाजार में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में अधिकारियों ने छापा मारा तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया और दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए ।वही बागखालिस बाजार में दो दुकानों से परीक्षण के लिए नमूने लिए गए एवं बिलरियागंज पहुंचने पर बाजार के शटर गिरे मिले जिससे सैंपलिंग नहीं की जा सकी और इस प्रकार से अचानक छापे की कार्रवाई से किराना, पान, मिठाइयां आदि की दुकानों पर छापेमारी की गई और नमूना परीक्षण के लिए सैंपल भरे गए। अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही से जैसे ही सूचना मालटारी लाटघाट अजमतगढ़ आदि बाजारों में लगी दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए ।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि अभी भी छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और यह लगातार चलती रहेगी। टीम में अर बी चौहान,एस के चौहान,बाबूलाल, दिनेश मिश्रा, ओंकारनाथ यादव आदि अधिकारी कर्मचारी सामिल थे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़