जहरीली शराब की गूंज विधान सभा मे गूँजी, विधायक बन्दना सिंह ने उठाई आवाज।

आज़मगढ़।

सगड़ी।
 

सगड़ी तहसील क्षेत्र के दो विधान सभाओं सगड़ी और गोपालपुर में जहरीली शराब से हुई 28 मौतों का मामला विधानसभा मे उठाया और शराब माफियाओ पर कार्यवाही करने एवं मुआवजे की मांग संसदीय कार्यमंत्री के समक्ष रखी।

सगड़ी विधायक बन्दना सिंह ने जनपद में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले को गंभीरता से लिया है, कुल 28 मौतों और दर्जनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों की आवाज सदन में उठाई। जिसमें सगड़ी विधानसभा में 13 मौत और गोपालपुर में 15 का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए प्रत्येक परिवार को पांच--पांच लाख रुयपे के तत्काल मुआवजे की मांग की जिस पर सन्दीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया कि- जल्द ही सभी पीड़ित परिवारों को आबकारी मंत्री को मौके पर भेज कर आर्थिक मदद परिवार वालों को दी जायेगी और शराब माफियाओ के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जायेगी एवं सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्यवाही का आश्वसन दिया।

यही पर विधायक नही रुकी उन्होंने कहा कि जनपद की दो विधानसभा पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित रहती है। जहाँ पर सवा लाख की आबादी सहित 134 गांव प्रभावित रहते हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, जनपद में प्रशासनिक चूक से इतनी बड़ी घटना हुई है,  पुलिस बड़ी कार्यवाही नही कर मामले की लीपापोती में लगी रही विधायक बन्दना सिंह ने बताया कि सगड़ी की जनता के लिए जो कुछ भी मुझसे होगा मैं करती रहूंगी। जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति और उनके परिजनों के प्रति सहानभूति है

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो आज़मगढ़

          
        

 
                   

       


और नया पुराने