मुबारकपुर नगर पालिका को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर सुंदरीकरण की आवश्यकता- प्रेमचंद आज़मी (भाजपा नेता)

आज़मगढ़।

मुबारकपुर ।

मुबारकपुर साड़ी निर्माण के लिए प्रमुख रूप से जाना जाता है, जो एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है, पर विडंम्बना यह है कि- साड़ी निर्माण करने वाले बुनकरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, मेरा प्रयास रहेगा मुबारकपुर नगर पालिका को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर सुंदरीकरण कराने की।
उक्त बातें आज भाजपा नेता प्रेमचंद आज़मी ने मुबारकपुर नगर पालिका के पुरादुल्हन मुहल्ले में जनसम्पर्क करते हुए कही, आगे उन्होंने कहा कि- अमिलो गांव अभी विकास के मामले में बहुत पीछे है, यदि यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया तो रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे जिसका लाभ लोगों को बखुबी मिलेगा।
उन्होंने मुहम्मद उमर, जावेद अख्तर, अबुउमर, अब्दुल रक़ीब पूर्व सभासद, इरफ़ान, अबुल कलाम, अबुलैस,मुहम्मद याहिया आदि लोगों से मुलाकात की उसके बाद अपने सहयोगियों के साथ अमिलो वार्ड के लोगों से मुलाकात कर वहाँ की समस्याओं की लोगों से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करूँगा। उन्होंने सुदामा गौड़, देवेंद्र, दीपक तिवारी, ध्रुव चौरसिया आदि लोगों से मुलाकात कर हाल जाना।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

              

    

और नया पुराने