लध्धा शाह उर्स मेले में लगा जबरदस्त भीड़।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के लध्धा साह उर्स एवं मेले में जबरदस्त भीड़ रही और खरीदारों ने जमकर खरीदारी की मेले में बिहार, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी ,गाजीपुर, मऊ ,वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर आदि जगहों की दुकानें सजी थी तो मेले में मीठा हलवा और एक मीटर लंबे पराठे का निर्माण दुकानदारों द्वारा किया गया था। जिसका लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया।यहाँ का मीठा हलवा और पराठा काफी प्रसिद्ध है जो विशेष तरह से लगभग एक मीटर लम्बा तैयार किया जाता है। मेले में मीना बाज़ार सहित खिलौने, मिठाइयां कबाब, बिरयानी ,जलेबी, पकौड़ी, चाट आदि का आनंद लोगों ने उठाया। साथ ही साथ बच्चों ने डिज्नीलैंड एवं तरह-तरह के झूलों का भी आनंद लिया। दो दिवसीय मेले में आए लोगों ने मजार पर चादर चढ़ाया और परिवार के लिए सुख समृद्धि की मनोकामना की। मजार के सामने बैठकर लोगों ने दुआ खानी भी की मेले के दौरान जगह जगह पुलिस फोर्स मौजूद रहे तो रात्रि में होने वाले कव्वाली में चंदौली, बनारस, गाजीपुर ,बाराबंकी ,जौनपुर ,बाराबंकी,आजमगढ़ एव अस्थानीय कलाकारों द्वारा लगभग एक दर्जन टीमों द्वारा कव्वाली पेश की जाती है ।जिसका लोग लुफ्त उठाते लध्धा साह मेला की परंपरा लगभग 500 वर्ष पुरानी है जहां दूर दराज से लोग दो दिन पहले से ही जुट जाते हैं और मजार पर बैठकर दुआखानी आदि करते हैं मेले का आयोजन में स्थानीय लोगो द्वारा जमकर सहयोग किया जाता है।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                                 

और नया पुराने