पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

लालगंज।

स्थानीय बाजार स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में गुरुवार को प्रधान संघ लालगंज के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक आपात बैठक हुई, बैठक में तहसील लालगंज में कार्य रक्त लेखपालों द्वारा गांव की भोली-भाली जनता का उत्पीड़न भ्रष्टाचार एवं जाति आय निवास अमल दरामद के नाम पर धन उगाही करने के विरोध में ग्राम प्रधान आक्रोशित रहे बैठक में प्रस्ताव पारित कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर बल दिया गया, इसके अलावा ग्राम पंचायत अध्यक्ष की उपेक्षा किए जाने के साथ ही अध्यापन के नाम पर किसानों से धन उगाही करना तथा वरासत करने से परहेज व हिला हवाली पंचायत अध्यक्ष को ग्राम सभा संपत्ति का ब्यौरा मांगे जाने के बाद भी नहीं उपलब्ध कराया जाता है, जिस के संबंध में संग द्वारा लेखपाल संघ के विरोध में क्षेत्र पंचायत कार्यालय से परिसर तक लेखपाल संघ के नारे लगाते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया, इसके बाद अपना पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार लालगंज कृष्णा नंद तिवारी को सौंपा इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, धीरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, मोहम्मद सालहिन यादव, पूर्व प्रधान अंजनी सिंह, काजू यादव, संजय यादव, प्रधान अतीक अहमद आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट- अंजनी राय

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

              
    

और नया पुराने