जीयनपुर में आये दिन लग रहे जाम से राहगिरो को उठानी पड़ रही परेशानी।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सड़क पर लग रही दुकाने बन रही जाम का कारण।

पुलिस, नगर पंचायत, एसडीएम नहीं ले रहे सज्ञान।

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार में आये दिन सड़क पर जाम लगने की वजह से बाजार वासियों सहित सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसका मुख्य कारण पूरी पटरी अतिक्रमित है तो दूसरी तरफ त्यौहारों को छोड़ दिया जाए तो भी दुकानदारों द्वारा पटरियों पर ही अधिकतर दुकान सजाकर माल बेचे जाते हैं ।ऊपर से ठेला, कुलचे, सब्जी एवं सवारी गाड़ियां चौक पर ही खड़ी कर कर सवारियां भरते हैं जिससे आए दिन घंटों जाम लगा रहता है।
वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत जीयनपुर और एसडीएम सगड़ी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा जाम की कारणों को देखने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाने की वजह से आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी अतिक्रमण बना रहा। जिससे घंटो जीयनपुर---अजमतगढ़ मार्ग ,जीयनपुर---बिलरियागंज आजमगढ़---दोहरीघाट मार्ग एवं आजमगढ़ ---गोरखपुर मार्ग चारों तरफ से जाम लगने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी लाचार खड़ी रहती है तो अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है ।जबकि सड़क के चौड़ीकरण के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा भी अतिक्रमण किये हुए जगहों का चिन्हीकरण करने के बाद नोटिस जारी कर दिया गया पर बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जबकि जीयनपुर बड़ी बाज़ार होने का बाद भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा बाईपास तक नहीं बनाया गया ।जबकि व्यापारियों ने कई बार बाईपास बनाने की मांग की पर विभाग द्वारा बाईपास की मांग अनसुनी कर दी गई। बड़ी बाज़ार होने के कारण जाम के झाम से लोगों को दो-चार होना पड़ता है।तो वर्तमान में दिनभर पुलिस के सिपाही और दरोगा सड़क पर खड़े होकर वाहनों को नियंत्रित करते हैं उसके बावजूद भी जाम लगा रहता है ।जिसका मुख्य कारण मात्र सड़क की पटरियों को अतिक्रमण कर दुकानें लगा देना ही है जिससे निजात की मांग भी कई बार बाजार वाशी व आम लोग शासन प्रशासन से कर चुके हैं  प्रशासन को अब तक इस समस्या से निज़ात नहीं दे पाया हैं।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने