आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील के पारीपट्टी गावँ में साँपो के निकलने से पूरे गावँ में दहशत का माहौल है, रोजाना किसी के न किसी के घर से साँपो के निकलने का सिलसिला जारी है।दहशत का आलम यह है कि शाम होते ही लोग घरों से नही निकाल रहे हैं।
बतातें चले 28 जुलाई को को नागपंचमी पर घर की साफ सफाई करते समय सांप ने 35 वर्षीय बिंदु विश्वकर्मा पत्नी रामनवल को सांप ने काट लिया था, इलाज के लिए हास्पिटल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लाश को बहा दिया और घर आकर साँप को ढूढ़ने लगे सांप घर मे रखे उपले में मिल गया, परिजनों ने गुस्से में सांप को मारकर झाड़ियों में फेंक दिया और उसमें आग लगा दी।
फिर मामला धीरे धीरे सामान्य हो गया पर पिछले 20 दिनों से मृतक के घर के आसपास साँपो के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया, अब तक राजेंद्र मौर्य, गुलाब, नंदलाल मौर्य, शिवनाथ मौर्य, बुद्धू पाल, मोहन, रविंद्र अमित, तूफानी आदि लोंगो के घर सांप निकल चुके हैं, यह सिलसिला अब भी जारी है जिससे गावँ में दहशत बनी हुई है, गावँ के लोग अब पूजा पाठ करने के लिए तांत्रिक की तलाश में हैं।
रिपोर्ट- ब्यूरो
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
Samachar india live
Bureau Azamgarh