कार्तिक पूर्णिमा पर घाघरा नदी के किनारे सगड़ी क्षेत्र में स्थित नैनी जोर ग्राम पंचायत में लगा मेला।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

 श्रद्धालुओं का उम्र जन सैलाब।

 घाघरा नदी के किनारे स्थित शंकर मंदिर पर जय कारें गुंजा क्षेत्र।

 मेले में लोगों ने खूब किया सामानों की खरीदारी।

 बच्चों ने लिया झूले का आनंद।

 सुरक्षा में पुलिस करती रही गस्त।

आज़मगढ़: सगड़ी क्षेत्र में स्थित नैनीजोर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर घाघरा नदी के किनारे  लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाघरा नदी में श्रद्धालु स्नान कर नदी किनारे स्थित शंकर मंदिर पर पान फूल अगरबत्ती के साथ पूजा अर्चना किया और जय शिव शंकर के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शिव मंदिर और मेले को झालरों और लाइटों से सजाया गया था।बच्चों ने मेले में झूले का खूब आनंद लिया। मेले से किसनो ने कृषि से संबंधित सामानों की खरीदारी किया। लोगो ने चूड़ा,गट्टा,मिठाई,फल,गंजी, सुथनी, सिंघाड़ा, की खरीदारी किया तो वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रशाधन से संबंधित सामानों की खरीदारी किया बच्चों ने खिलौने की खरीदारी किया। मेले में आए हुए महिलाएं बच्चों ने जलेबी छोले चाट चाउमीन खाकर खूब आनंद लिया। मेले में मेला कमेटी के लोगों द्वारा टेंट लगाया गया था जिसमें आने वाले लोगों को जलपान कराकर।फूल का माला पहन कर सम्मानित किया जा रहा था। मेले में पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था थी पुलिस गश्त करती रही थानाध्यक्ष रौनापार अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मेले की व्यवस्था में ग्राम प्रधान जयप्रकाश गोड़, विकास गोड़,आशीष गुप्ता आदि लोग लगे हुए थे।

और नया पुराने