डाला छठ पर बाजारों में रौनक दिखा बिन मौसम फल।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

घाटों की साफ सफाई सहित जनप्रतिनिधि कर रहे प्रकाश की व्यवस्था व साफ- सफाई।

बिजली, जनरेटरों,झालरों से जगमगाएंगे घाट।

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव बाजारों में डाला छठ की तैयारियां जोरों से चल रही है तो घाटों की साफ-सफाई बिजली जनरेटर झालरों एवं लाइटों से घाटों को जगमगाने की व्यवस्था सहित साफ सफाई एवं बेदियों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। बाजारों में जगह-जगह दुकाने सजी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिना मौसम के फल अंगूर, नाशपाती ,तरबूज,सन्तरा आदि फलो से बाजार पटे हुए हैं और महिलाएं दुकानों पर तेजी से खरीदारी करने में लगी हुई है ।तो दूसरी तरफ घाटों पर विद्युत प्रकाश आदि की साफ सफाई के लिए गांव के जनप्रतिनिधियो द्वारा तरह-तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हूं तो चुनावी मौसम में महिलाओं को लुभाने के लिए लोगों द्वारा लोटा,पूजासामग्री,नारियल आदि वितरित किए जाने की तैयारी की गई है ।पूराक्षेत्र डाला छठ के पर्व से गुलजार हैं और बाजारों में भीड़ उमड़ी पड़ी हुई है।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने