आज़मगढ़।
शाहगढ़।
(आज़मगढ़) 25 अक्टूबर। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव में दलित समुदाय का नवयुवक मनबढ़ों के मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार्थ जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में दो समुदाय में तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मारने पीटने के साथ जहर देने की आशंका व्यक्त की है।
थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा सराय निवासी सरबजीत का 18 वर्षीय पुत्र आकास गांव में ही घटना के दिन बुधवार को प्रातः आटा लेने आटा चक्की गया था। आटा लेकर वापसी के दौरान गांव के ही शब्बीर पुत्र बकरीदन से कहा सुनी हो गई। बात बढ़ गई और मारपीट में तब्दील हो गई। आरोपी शब्बीर के साथ उसके सहयोगी प्रदीप व बालमीक पुत्रगण पांचू वर्मा, गुड्डु व सुड्डु पुत्रगण शब्बीर उसे बुरी तरह मारापीटा। मारपीट में वह घायल हो गया तथा यह भी दर्शाया गया है कि जहरीला पदार्थ खिला दिये जाने की आशंका है। बता दें कि मारने पीटने के बाद घायल युवक आकास को गांव के बाहर दक्षिण तरफ पोखरे पर आरोपियों ने ले जाकर रख दिया। परिजनों को जब सूचना मिली तो वहां पहुंचे जहां वह अचेत पड़ा हुआ था। उसे ततकाल उपचार्थ जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। पिता खेती किसानी का कार्य करता है। मौत की घटना के बाद गांव में दो समुदायों में तनाव है, इसको देखते हुये गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में चर्चा है कि घटना के पीछे प्रेम प्रपंच का मामला है।
रिपोर्ट- ब्यूरो
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़