30 गावों का मतस्य पालन का हुआ पट्टा।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

तहसील पर लगा जमघट 06 लाख से ऊपर मिला राजस्व।

लोगो से ली गयी आपत्तियां।

सगड़ी तहसील के सभागार में लगभग 30 गांव का मत्स्य पालन नीलामी के लिए तहसील पर अजमतगढ़,बिलरियागंज, महराजगंज, हरैया,ब्लाकों के ग्रामीण जुटे।
 इस दौरान गाँव के लोगों ने विरोध के बाद आपत्तियां डाली जिसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर बाद में करने का तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया। वही पट्टा नीलामी के दौरान लगभग 6.50 लाख पचास हजार रुपए राजस्व को मिला जिसको ट्रेजरी में जमा कर दिया गया ।सुबह से तहसील पर चारों ब्लाकों के गांव के लोगों द्वारा आना शुरु हुआ और देर शाम तक पट्टा लेने वालों का जमघट लगा रहा नीलामी के दौरान बारी-बारी से एक गांव के लिए बोली लगाई गई जिसके लिए 3 काउंटर बनाए गए थे तत्पश्चात रसीद काटी गई और पैसा लेकर उस गांव के पोखरे को नीलामी की गई ।तहसीलदार सगड़ी पी के राय ने बताया कि पूर्व में नीलामी के लिए पट्टा का विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया गया था और अब तक 30 गांव का पट्टा नीलामी की जा चुकी है एवं 6.50  लाख पचास हजार रुपए लगभग नीलामी के दौरान राजस्व की अदायगी हुई। इस दौरान अपर तहसीलदार ओ पी त्रिपाठी ,नायब तहसीलदार योगेंद्र यादव,रजिस्टार कानूनगो अवधेश राम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने