मऊ शहर में रोड से हटेगा अतिक्रमण, की जा रही तैयारी।

मऊ।

मऊ शहर में रोड से हटेगा अतिक्रमण, की जा रही तैयारी।

आजमगढ़ मोड़ से लेकर रोड़वेज तक नहीं लगेंगे ढेले।

मिर्जाहादीपुरा व चौक के ठेले वालों को भी हटाया जाएगा।

मऊ में एक ही स्थान पर ठेलों वालों को दिया जा रहा जगह।

सूबे में निजाम बदलते ही अधिकारी हरकत में आ गयें हैं।अब अपने मऊ शहर की सूरत भी बदलने वाली हैं। जो सड़को पर लगे अतिक्रमण को पूरी तरह से हटायें जाने की रूप रेखा तैयार किया जा रहा हैं ।

मऊ नगर के आजमगढ़ तिराहे से लेकर बालनिकेतन,सदर चौक,मिर्जाहादीपुरा स्थित सड़कों से पूरी तरह से अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।सभी ठेले वालों को नगर के सोनिधापा इंटर कालेज व रेलवे मैदान के सड़क के किनारे स्थापित किया जाएगा ।वही मुंशुपुरा ओवरब्रिज के नीचे उन्हें स्थान दिया जाएगा ।आम खरीदार अपने वाहन को रेलवे मैदान व सोनिधापा के मैदान में खड़ा करेगे ।जिससे शहर में जाम से निजात मिलेगी ।
शहर में सड़क की किनारे लगी गुमटियों को हटवाया जाएगा ।कुछ दुकादार से बाहर तक सामने रख कर बेच रहे हैं उन्हें हिदायत दी जायेगी ।
मऊ नगर पालिका सोनिधापा इंटर कालेज के सामने बड़े नाले पर  पटिया रख कर तथा सफाई कर केवल ठेले वालों को स्थापित करवायेगी ।
इस बाबत के लिए मऊ डीएम ने रूप रेखा तैयार कर रहे हैं ।कल सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगरपालिका के ईओ,सीओ सिटी ने मऊ शहर में स्थिति का जायजा लिया और अपनी रिपोट डीएम को सौपी ।जल्द ही ब्यापार मण्डल की बैठक बुला कर सहयोग करने की अपील किया जाएगा ।

रिपोर्ट- विपिन दुबे

http://www.crimemukhbir.com

  ब्यूरो मऊ।
9452284314


सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने