जनपद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न।


 

आजमगढ़ 

 विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मोबाइल  पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे दिन क्षेत्र का दौरा करती रहे वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने पूरे जनपद के दसों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्सुकता देखने को मिली न चल-फेर पुरूष व महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वेलचेयर व किसी के सहारा लेकर मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मत का प्रयोग किया और बाकी मतदाता अपनी बारी के इंतजार लाइन में खड़े रहे । छुटपुट छोटी  घटना  के बीच आजमगढ़ जिले में 05 बजे तक  56.02 प्रतिशत हुआ मतदान . अतरौलिया में 56.5 प्रतिशत, गोपालपुर में 57, मुबारकपुर में 62 , आजमगढ़ सदर में 54,  निजामाबाद में 55 , फूलपुर पवई में 58, दीदारगंज में 55, लालगंज में 54.8 और मेहनगर में 54, सगडी 55 प्रतिशत  मतदान. हुआ  दीदारगंज  विधानसभा क्षेत्र में ग्राम भादवं के पुलिंग पर एक ही समुदाय के सपा बसपा समर्थकों के बीच मारपीट को छोड़कर बाकी स्थानों पर शान्तिपूर्ण मतदान हुआ ।

2:- 

फूलपुर विधान सभा फूलपुर पवई कड़ी सुरछा के बीच  चुनाव शांति पूर्ड तरीके से संपन्न हुआ। अति संवेदन शील बूथों पर पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की निगरानी में चुनाव सम्पन हुवा सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच मामूली लाइन देखने को मिली   11 बजे के बाद बूथों पर  आहिस्ता आहिस्ता सन्नाटा दिखाई दिया शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने चिट फुटअपने मतों का प्रयोग किया। फूलपुर पवई छेत्र 55,%मतदान पड़ा बूथ संख्या 177,178 प्राइमरी पाठ शाला माहुल 70 मतदाताओ ने वोट डालने से वंचित हो गए मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड था पर वोटर लिस्ट में नाम गायब था इसी बूथ पर पिछले विधान सभा चुनाव में 264 लोगो का नाम गायब था। इस करम में बूथ संख्या 131 लखमपुर, बूथ संख्या 124 गोधना बूथ संख्या 275 सदरपुर बरौली में सैकड़ों लोग वोट देने से वंचित रहे। लोग वोटर आईडी लेकर बूथों का चक्कर काट कर खाली हाथ वापस आना पड़ा।

रिपोर्ट :  मोहम्मद यासिर / नजमुस्सहर                    

आजमगढ़ ब्यूरो 

मोहम्मद यासिर 
8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479

और नया पुराने