गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्रों के परीक्षा फल वितरित।

आजमगढ़।

सगड़ी।

शतप्रतिशत उपस्थिति और खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शील्ड,मेडल और पुरस्कार से नवाजा।

लक्ष्य बनाकर कठिन परिश्रम करने से मिलेगी सफलता- प्रबन्धक

सगड़ी तहसील क्षेत्र  के गुरुकुल पब्लिक स्कूल जीयनपुर के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा फल और शतप्रतिशत उपस्थिति एवं खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन ,और स्कुल में बेहतर करने वाले छात्र,छात्राओं और अध्यापको को शील्ड,मेडल, एवं प्रतिक चिन्ह देकर विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वलन और माल्यार्पणकर किया गया । अभिभावकों की मौजूदगी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण के साथ ही साथ जिन छात्रों ने खेल में शतप्रतिशत उपस्थिति और स्कुल में उत्कृष्ट प्रदर्शन  किए ऐसे छात्रों को प्रगति कार्ड के साथ ही साथ विद्यालय की तरफ से शील्ड,मेडल,प्रतीक चिन्ह देकर अभिभावकों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।जिसपर छात्रों ने जमकर तालियों से छात्रों का स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबन्धक दीनानाथ शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र/छात्राओं को कठिन परिश्रम करते हुए एक लक्ष्य बनाकर तैयारी करनी चाहिए।बिना लक्ष्य के आप आगे नही बढ़ सकते।हमारा प्रयास है कि हम आप सबको बेहतर शिक्षा का माहौल दे सके जिससे आप के भविष्य को सँवारा जा सके।मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में गिरते शिक्षा के स्तर को देखते हुए हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना भी एक चुनौती के समान है।हमे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इस दौरान प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा,ज्ञानेंद्र मिश्रा,सुशील जायसवाल ,राजकुमार शर्मा, सतीश  शर्मा,संजीव,निधि,नन्दनी,बिंदु,सामिया,मुंन्जा,सुप्रिया,रविंद्र,हरिश्चन्द्र आदि लोग मौजूद रहें ।
   
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आजमगढ़
9455003550

crimemukhabir.blogspot.in

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने