राधिका कृष्ण मुरारी फाउंडेशन प्ले स्कूल(आर०के०एम० फाउंडेशन प्ले स्कूल) का शुभारंभ।

आजमगढ़।

सगड़ी।

ग्रामीण दुर्गम दूरहः स्थल, जहाँ कभी उगाई जाती थी हरियाली फसल, आज वहाँ उग आई बच्चों की नर्सरी, गूंज उठी नौनिहालों की किलकारियां।

महान विभूतियो, सैकड़ो अभिजात्य उच्चाधिकारीयों और हजारों सम्मानीय आगन्तुकों की उपस्थिति में शहर की भाँति जगमगा उठा "आर०के०एम० फाउंडेशन" का प्रकाश पुंज।

नौनिहाल छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया- अभूतपूर्व अलौकिक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम।

ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का सर्वांगीण विकास का सूत्राधार  है, R.K.M फाउंडेशन --- मुख्य अतिथि- जस्टिस एस०एस०चौहान।

बिना शिक्षा के किसी भी देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं-- कामरान रिजवी (ग्रामीण प्रन्नयन आयुक्त)

भावातुर हो उठे आजमगढ़ के जिलाधिकारी--सुहास एलवाई।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के  जमीन हरखोरी /नेनुआपुर स्थित "आर.के.एम्.फाउंडेशन प्ले स्कुल" का  शुभारंभ गुरुवार सायं- 6 बजे, मुख्य अतिथि जस्टिस एस०एस० चौहान/हाई कोर्ट, माननीय कामरान रिजवी/ ग्रामीण विकास आयुक्त, जिलाधिकारी आजमगढ़- सुहास एल वाई व फादर- जान अगेस्टिन के संयुक्त कर कमलों द्वारा फीता काट कर, दीप प्रज्वलन और नारियल फोड़ कर किया गया। संस्था के छात्र, छात्राओं ने अति विशिष्ट शैली में पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
संस्था के संयोजक तथा संस्थापक - खड्ग बहादुर सिंह ने अतिथियों को पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यअतिथि जस्टिस- एस०एस० चौहान ने कहा कि- मुझे उम्मीद नही थी की रूलर एरिया में प्ले स्कूल का भी संचालन हो सकता है ! मान्यवर खड्ग बहादुर के इस नवीनतम सोच और संकल्प शक्ति का मूर्त रूप में फलीभूत होना, पूर्वांचल के ग्रामीणों का सौभाग्य ही है। मै इनका धृति शक्ति का ह्रदय के अन्तःस्थल से आभार व्यक्त करता हूँ। बच्चो में जब राष्ट्रीयता, संस्कार तथा सामाजिक व सांस्कृतिक ज्ञान शैशव काल में ही उसकी अंतःकरण में स्थापित कर दिया जाता है, तो यही बच्चे बड़े हो कर, एक अलग तरह के व्यवहार के द्वारा समाज व राष्ट्र को व्यवहारिक उन्नयन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाते है, जो कि- अन्य के लिए शिक्षाप्रद होता है। मैं समझता हूं कि- यह " प्ले फाउंडेशन" केवल प्ले फाउंडेशन ही नहीं है, अपितु- यह, किसी व्यक्ति के द्वारा राष्ट्र निर्माण की प्रारंभिक आधार शिला भी है।
इस क्रम में लखनऊ से आये हुए अतिथि तथा उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण उन्नयन आयुक्त कामरान रिजवी ने कहा कि-- बच्चों के सर्वांगीण विकास के बिना किसी भी देश का विकास संम्भव नहीं है। इसलिए इस ग्रामीण परिवेश में इस तरह का "खेल खेल में बाल विकास" की परिकल्पना को प्ले स्कुल के रूप में साकार करना, अपने आप में एक अविस्मरणीय तथा दुरह परिकल्पना है, जिसे वास्तविक रूप  देकर अधिष्ठित कर, मान्यवर खड्ग बहादुर सिंह ने एक अपरिकल्पनिय विचार को फलीभूत किया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम ही है। मैं इस संस्थान की प्रगति तथा सफलता की कामना करता हूँ।

इसके पश्चात- फादर जॉन ऑगस्टिन ने बच्चों के प्रति प्रेम, सौहार्द, तथा संवेदनशीलता प्रदान करने की अपील की। संस्थान का मुक्त वातावरण और प्राकृतिक परिवेश से प्रभावित हो कर, उन्होंने संस्थान की मुक्त कंठ से प्रसंशा की।

सभा में उपस्थित - जिलाधिकारी आजमगढ़, सुहास एलवाई ने अपने वक्तव्य में कहा- अभी तक हमने किसी ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की कोई नव प्रकल्पित प्ले फाउंडेशन नहीं देखा है। पर- मेरे प्रशासनिक अधिनस्त क्षेत्र के अंतर्गत, इस ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के कार्य को मूर्त रूप देना, एक स्वप्न वत कल्पना को धरातल पर लाने जैसा है। मुझे इस स्थान पर आ कर, यहाँ के बच्चों से मिल कर, यहाँ के कार्यक्रमो को देख कर अपार ख़ुशी हुई, जिसे मै भाषा में व्यक्त नहीं कर सकता। मै इस संस्थान के निरंतर प्रगति तथा आज का व आने वाले कल के प्रत्येक नौनिहालों के सार्थक व उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
इसके अलावा कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ठ अतिथियों में प्रोफेसर यूपी सिंह, डॉ अभिमन्यु सिंह, सपना चटर्जी आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेमप्रकाश राय (जिलाध्यक्ष बीजेपी), आलोक राय, विवेक सिंह सोनू, रामचेत (जेडी) , प्रमोद यादव (बीएसए), बीपी सिंह, माला द्विवेदी, शिवनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह, मनीष मिश्रा पिंटू, आदि लोग उपस्थित रहे।
संचालन आरकेएम फाउंडेशन के डायरेक्टर डा० सुनीता सिंह ने किया।
अंत में संस्था के चेयरमैन खड्ग बहादुर सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : वीर सिंह
 
आजमगढ़ ब्यूरो


सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने