श्रावस्ती।
श्रावस्ती।जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 289.भिनगा एवं 290.श्रावस्ती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को निर्देश दिया है कि आगामी 30 जुलाई 2017 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान.2017.कार्यक्रम के अन्र्तगत तृतीय विशेष अभियान दिवस दिनांक.30.07.2017 के सम्बन्ध में कार्यवायी अभी से प्रारम्भ कर दें ताकि मतदाता पहचान पत्र से वंचित युवा मतदाताओं की निर्वाचक नामावलियों मेें नाम जोडकर उन्हैं मतदाता पहचान पत्र मुहैया कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों को पंजीकृत करने हेतु दिनांक.01 जुलाई 2017 से दिनांक.31 जुलाई 2017 हेतु जारी समय सारिणी के अन्तर्गत विशेष अभियान, दिनांक.09 जुलाई2017 तथा दिनांक.23जुलाई 2017 निर्धारित की गयी थी इन दो तिथियों के अतिरिक्त एक और तृतीय, दिनांक.30 जुलाई 2017 रविवार की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों को पंजीकृत करने हेतु तृतीय विशेष अभियान दिनांक.30 जुलाई 2017 रविवार को भी व्यापक प्रचार.प्रसार कराते हुए पूर्व में समय.समय पर जारी निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।जिला मजिस्ट्रेट ने द्वितीय विशेष अभियान दिवस 23 जुलाई 2017 एवं विशेष अभियान दिवस 30 जुलाई 2017 को मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों के लिए कक्ष एवं फर्नीचर एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु क्रमशः मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी को निर्देंश दिया है।
रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो श्रावस्ती