बाहर रहकर कुटीर उद्योग चलाने वाले ने गांव के विद्यालय में छात्रों को पढ़ने के लिए दिया विज्ञान के उपकरण।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी क्षेत्र के सहनुपुर गांव निवासी रामधनी सिंह  जो कि बाहर रहकर कुटुर उद्योग चलते हैं  आज गांव के एक विद्यालय में रामधनी सिंह के प्रेरणा  से प्रभावित होकर भाई प्रेमचंद सिंह ने  अपने गांव के एक इंटर कॉलेज में शिक्षकों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया।
 विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए इस पर विचार विमर्श किया।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरुण सिंह पटेल ने किया। संचालन विद्यालय के शिक्षक फूल बदन सिंह ने किया।कुटीर उद्योग के मालिक के भाई प्रेमचंद 
 विद्यालय के छात्रों को विज्ञान से संबंधित ज्ञान बढ़ाने के लिए डायल बर्नियर, वर्नियर,माइक्रोमीटर, थ्रूडक्टर,मेंटल, संहित दर्जनों यंत्रों को छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए विद्यालय में निशुल्क दिया। और कहा कि विद्यालय मैं छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की जाए खर्च हम उठाएंगे।
 जिसे ग्रामीण स्तर के अभिभावकों और छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है सभी लोगों के बस की बात नहीं है बच्चों को पढाना है। इसके बाद यंत्रों के बारे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जानकारी भी दिया।
 इस अवसर पर इंद्रेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह पटेल,भजुराम सिंह,, रघुवर,चिंता सिंह, अंशु पटेल,प्रेमचंद पटेल, डॉक्टर कुबेर सिंह, राम रतन पटेल, फिरंगी,अरुण कुमार पटेल, प्रेमसागर, भूमिराज सिंह,आदी लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने