आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़-एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने अजमतगढ़ पुलिस चौकी पर सोमवार को सायं काल ग्रामीण चौपाल लगाकर आसपास के गांव के लोगों को प्रवासियों पक्षियों को किसी भी हालत में ना मारने की हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी की प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवंबर का महीना आते ही विभिन्न देशों के पक्षी अजमतगढ़ के ताल सलोना में प्रवास करने के लिए आते हैं। ठंडक में यहां प्रवास कर पुनः गर्मी बढ़ते ही वापस अपने-अपने देश चले जाते। साइबेरियन, टिकवा और लालासर जैसे दर्जनों प्रकार के पक्षी ताल में दस्तक दे चुके हैं। आसपास के गांव के लोग इन पक्षियों को जाल और नशीली दवा देकर पकड़ते हैं। कारण इन का मांस खाने वाले लोग काफी कीमत देकर इन अपने व्यंजन को लजीज बनाते हैं। पिछले कुछ दिनों से अतरकक्षा, बरडीहा, डेलुआ बसंतपुर और अजमतगढ़ के शिकारी इन्हें पकड़ना भी शुरू कर दिए हैं ।रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर पांच पक्षियों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेजा था। सोमवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने चौपाल लगाकर लोगों को प्रतिबंधित पक्षियों के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में चिराग जैन ने कहा कि प्रतिबंधित पक्षियों के शिकार की सूचना मिल रही थी। रविवार को जीयनपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच पक्षियों के साथ पकड़ा और जेल भेजा। आसपास के ग्रामीणों को शासन के नियमों की जानकारी देने के लिए ग्रामीण चौपाई लगाई गई है। चौपाल में सीओ सगड़ी शुभम तोदी, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह,लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान,एसआई विश्वजीत पांडे परितोष जायसवाल,शुभम राय उपस्थित रहे।