आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। वीरांगना उदा देवी पासी के शहीद दिवस पर पासी समाज के लोगों ने हथिया गांव से एक जुलूस निकाले और यह जुलूस नेहरू हाल पहुंच कर एक सभा के रूप में तब्दील हो गई।
डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले पासी समाज के लोगों ने शनिवार को उनका शहीद दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान पासी समाज के लोगों ने हथिया गांव से जुलूस निकालकर जिला कलेक्ट्रेट होते हुए नेहरू हाल पहुंचे और वहां जुलूस में सम्मिलित पासी समाज के लोगों द्वारा आपस में बैठकर अपने समाज के उत्थान पर विस्तार से चर्चाएं की गयी। इस दौरान पूर्वांचल प्रभारी राकेश चंद्र राणा ने बताया कि 1857 की क्रांति में माता उदा देवी द्वारा 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया गया था और 16 नवंबर को उनकी शहादत हुई थी। जिससे हम पासी समाज के लोग माता उदा देवी के लिए आज शहादत दिवस के रूप में मनाते है। उसी कड़ी में उन्होंने कहा कि हम पासी समाज के लोग आज नेहरू हाल में अपने समाज को एकत्रित कर उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर किस तरह से कार्य करना चाहिए जिससे समाज को आगे ले जाया जा सके। ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चाएं की जा रही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष बालकिशुन सरोज, जिला सचिव राजन पासी, जिला संयोजक सरवन सरोज, बुझारत पासी, अनुराग पासी, रवि पासी, हिमांशु पासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।