आज़मगढ़।
सरायमीर वन महोत्सव के कार्यक्रम के आज वन विभाग के द्वारा ग्राम सभा मनरा के क्षेत्र में आने वाले मऊ शाहगंज के रेलवे ट्रेक के किनारे बरगद, पीपल, शीशम , सिरस व पाकड़ के कुल 200 पौधे लगाए गए।
पौधा रोपण के दौरान मौजूद लोगों को पौधे होने वाले लाभ के सम्बन्ध में बताते हुए वन विभाग के दरोगा कुलबुल यादव ने बताया कि वृक्ष ही जिवन संस्कृति को जिन्दगी प्रदान कर सकते हैं।इसलिए इनका रोपण एवं संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है इस अवसर पर ग्राम प्रधान चोलई यादव , प्रा0 पाठशाला के अध्यापक व बच्चे और गांव के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मोहम्मद यासिर
ब्यूरो आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.in
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़