ए डी ओ पंचायत की निष्क्रियता और घोर लापरवाही के चलते सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

मऊ।

खंड विकास कार्यालय घोसी में महीने भर से जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, और लापरवाही का ये आलम है कि ए डी ओ पंचायत कार्यालय किसी की बात सुनने तक को तैयार नही है , इधर क्षात्रों का दाखिला दूसरे कालेज में कराने या अन्यत्र पढ़ाई करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र नितांत आवश्यक है , और दाखिले की डेट निकलती जा रही है ।
ए डी ओ पंचायत कार्यालय में जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का काम महीनों से ठप पड़ा हुआ है , जबकि जन्म प्रमाणपत्र जारी करने की अधिकतम अवधि आवेदन की तिथि से कुल सात दिन ही है । और यहां महीनों से सैकड़ों आवेदन लंबित पड़े हुए हैं , जिसका कोई जवाब देहि नही है ।
खंड विकास अधकारी घोसी से बात करने पर पता चला कि कुछ ग्राम पंचायत कर्मियों के कार्य क्षेत्र बदलने से उनके डिजिटल साइन जारी करने का आदेश हमने लगभग 10 दिन पहले ही मीटिंग लेकर जारी किया था , परंतु ए डी ओ पंचायत घोसी की लापरवाही के चलते अबतक यह कार्य नही हो सका ,
अब सवाल यह उठता है कि बच्चों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ आखिर सरकार की मंशा पर पानी डालता नज़र नही आ रहा है , आखिर कौन है ज़िम्मेदार यह कौन तय करेगा।

रिपोर्ट-विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो मऊ

और नया पुराने