आज़मगढ़।
सगड़ी।
चकरोड नही बनने की वजह से ग्रामीणों को उठानी पड़ती है परेशानी
सड़क नही होने की वजह शादी विवाह,लाश आदि के लिए होती है परेशानी
सगड़़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमींनहरखोरी गाव में पोखरी से अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार सगड़ी हीरालाल को लौटते समय घेर लिया और गांव में वर्षो से चकरोड की जमीन को कब्जा कर लिए है और ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड़ नही बनाया जा रहा है।आदि शिकायते की और चकरोड बनाने की मांग की।
दलित बस्ती में चक मार्गो पर अतिक्रमण कर खेतो में मिला लिया गया है और वर्षो से बस्ती में एक भी चकमार्ग को ठीक नही होने से आनेजाने में ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।गांव की महिलाओं ने तहसीलदार से चमार्गो में दो का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाते हुए निर्माण करने की मांग की जिसपर तहसीलदार हीरालाल ने लेखपाल बिरजा सिंह और कानूनगो धर्मदेव को आदेश दिए कि चमार्गो का सीमांकन एक सप्ताह के अंदर कर दे यदि प्रधान चकमार्ग का निर्माण नही करते है तो ग्रामीण स्वयम श्रम दान कर चकमार्ग बनालेगे जिसपर सभी सहमत हो गए।पर ग्रामीण मंगलवार को तहसील पर डीएम को ज्ञापन सौंपकर चकमार्ग का निर्माण करने मांग करेंगे।घेराव करने वालो में पुष्पा देवी,गीता शानमती, माधुरी,चनौता,मनसा,सुमित्रा,किरण,सविता,इमरती आदि रही।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़