शिकायत के बाद डीपीआरओ ने की ग्रामसभा की जाँच।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

फर्जी कार्यो पर होगी  विधिक कार्रवाई : डी पी आर ओ ।

पूर्व प्रधान पर आपत्ति पर जाँच को पहुँचे डीपीआरओ बड़ागाँव पुनापार ।

लाखों रूपये फर्जी भुगतान कार्य न करा कर डकारने के आरोप पर पहुँचे डीपीआरओ ।

सगड़ी  तहसील क्षेत्र के ब्लाक  अजमतगढ में गांव  बड़ागांव पुनापार के पूर्व प्रधान मीना सिंह पर फर्जी ढंग से भुगतान कराने व कार्यों को न करा कर लाखों  का लाखों रूपये का भुगतान कराने की शिकायत व उनके विरुद्ध जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र दिया गया था ।
जिस पर डीपीआरओ आजमगढ़ जितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा आज बड़ा गांव पुनापार में जांच हेतु पहुंचकर सत्यापन कार्यों का किया गया ।
जिसमें पूर्व प्रधान द्वारा  सीसी रोड , खड़ंजा निर्माण व मरमत से लेकर पोखरे के चौड़ीकरण एवम् मरमत , नाली निर्माण व पटिया , सामुदायिक भवन के मरमत , आदि विभिन्न कार्यो का डी पी आर ओ जितेंद्र मिश्र द्वारा सत्यापन किया गया जिसमें उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को फटकार भी लगायी व कहा कि इनके विरुद्ध विधिक कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी ।
इस दौरान  एडीओ पंचायत शशि कुमार श्रीवास्तव जे ई  रत्नाकर मिश्र व आत्मा तिवारी सचिव अमित यादव सहित आपत्ति कर्ता विनोद कुमार सिंह राधेश्याम मिश्रा अश्वनी मिश्रा यशवंत सिंह प्रशांत सिंह योगेंद्र नाथ सिंह अनिल सिंह सुधीर मिश्रा आदि सहित गांव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने