बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया गया।

सगड़ी तहसील के अंतर्गत एम0 एस0 पब्लिक स्कूल चंगईपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर हर वर्ग के छात्र -छात्राओं ने अपने अपने क्लास रूम को भली भांति संवारा सजाया, और अपने गुरुजनों के हाथों से केक कटवाया शिक्षकों ने खूब खुशी मनाई और बच्चों को केक तथा मिठाईयां खिलाई इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर एस0 एन0 सिंह ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गी सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया और उनके द्वारा अपना जन्मदिन शिक्षकों के नाम करने के लिए उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की प्रधानाचार्य मनोज के नायक ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को अपने उदबोधन में उद्धार परिश्रमी और समाज का सबसे बड़ा हितेषी बताया विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है जबकि हम अपने शिक्षकों को सर्वाधिक सम्मान देखकर राष्ट्र की प्रगति को सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजकुमार, सुमन तिवारी, अश्विन कुमार, अनामिका सिंह, रीति लाल, नीलम यादव, सौमित्र पांडे, विक्रम सिंह, संध्या त्रिपाठी, फरीन आदि ने भी अपने उद्गगार व्यक्त किए। छात्र छात्राओं मैं आस्था सिंह, नेहा चौहान, समीक्षा, निकिता, शिंपी, सूरज सिंह, गोविंद यादव, राकेश चौहान, सत्यनारायण, देवव्रत आदि ने अपने शिक्षकों के सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर एस0 एन0 सिंह एवं प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज के नायक को उनके विद्यालय के प्रति कठिन परिश्रम एवं समर्पित भाव हेतु एक कार विद्यालय परिवार की तरफ से भेंट किया गया इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक दिग्विजय नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने