आज़मगढ़।
देवगांव।
स्थानीय बाजार से मेहनाजपुर जाने वाला मार्गबाजार भर पूरी तरह टूटकर खराब हो जाने से इस पर जमा पानी व कीचड़ लोगों को आवागमन में भारी मुसीबत पैदा कर रहा है।
यही हालत रामलीला मैदान के आसपास भी है, तथा रामलीला मैदान गंदगी से पूर्णतः पट गया है। रामलीला के समय कुछ दिनों के लिये यहां सफाई तो करवाई जाती है। इसके बाद रामलीला सेवा समिति भी इस ओर नजर उठाकर नहीं देखती और पूरा मैदान बाजार का कचरा फेंकने के लिये प्रयोग किया जाने लगता है। इस समय देवगांव बाजार मे कदम रखते ही लोग कीचड़ से परेशान हो जाते हैं। कारण यह है कि यहां लाख प्रयास के बाद भी जल निकासी का प्रबंध नहीं हो सका। चाहे आजमगढ़ - वाराणसी मार्ग हो या मेहनाजपुर रोड पूरी सड़क पानी लगने के परिणाम स्वरूप पूरी तरह टूट कर खराब हो गयी है। स्थानीय लोगों ने ध्यानाकृष्ट कराते हुये यहां जल निकासी का प्रबंध करने की मांग की है।
रिपोर्ट- अंजनी राय
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।