अवन कुमार तिवारी को राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील के इसरापार रामगढ़ निवासी पेशे से पत्रकार अवन कुमार तिवारी उर्फ बबलू को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित यतीन्द्र शंकर गौड़ ने यह आशा व्यक्त की है कि- अवन कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से जहाँ संगठन को मजूबती मिलेगी वहीं समाज को नई दिशा मिलेगी।
इस मौके पर अवन कुमार तिवारी ने कहा कि- संगठन चलाना बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है। संगठन में ही शक्ति होती है। संगठित होकर के किसी भी असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। संगठित व्यक्ति ही स्व एवं समाज को नई दिशा दे सकता है और ब्राह्मणों ने यह कार्य बखूबी किया है। ब्राह्मणों ने समय-समय पर समाज को नई दिशा देते हुए उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया है l जिससे सर्व समाज का कल्याण का मार्ग प्रशस्त हुआ है और सर्वे भवंतु सुखिन: का सूत्र प्रतिपादित हुआ है किंतु आज के वर्तमान समय में ब्राह्मणों में संगठन नहीं रह गया है, कोई कहीं किसी मंच पर चला जाता है तो कोई कहीं। जिससे सब अलग थलग पड़ गए हैं।
जरूरत है तो एक ऐसे मंच की जो ब्राम्हण समाज को संगठित कर एक मंच पर ला सके जिससे ब्रह्मणों के स्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो। राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ का मंच ऐसा ही मंच है जहां मय की भावना को त्याग कर हम की भावना से कार्य किया जाता है। हम एक परिवार की तरह आपस में संगठित होकर पूरे समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में आगे आने का आह्वान भी किया, और कहा कि- समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने के लिए संघ सदैव तत्पर रहेगा।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने