आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल में उत्तर दिशा की तरफ बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में हो रही भारी बारिश के कारण वृद्धि दर्ज की गई। घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण जहां दुबारा जल बढ़ने से परेशान नजर आ रहे है, वही प्रशासन भी बढ़ रहे जल स्तर से चिंतित है महुला गढ़वाल बंधे पर मुख्य मापक बरदहुआ गेज पर सुबह 8:00 बजे 71 . 56 मीटर नदी का जलस्तर दर्ज किया गया वही शाम को 4:00 बजे 71 .60 मीटर नदी का जलस्तर दर्ज किया गया 8 घंटे में 4 सेंटीमीटर की वृद्धि घाघरा नदी के जलस्तर में दर्ज की गई वही डिघिया बंधे पर सुबह 8:00 बजे 70 . 65 मीटर व शाम 4:00 बजे 70 . 70 मीटर नदी का जलस्तर रहा है। वही प्रभावित बाढ़ क्षेत्रों में जहां गांव के लोग आवागमन के रास्ते पर जल होने पर रास्तों को काट कर नदी द्वारा पोखरी में तब्दील होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों में भाँति भाँति के रोग फैल रहे हैं जिससे ग्रामीणों में रोग फैलने का डर सत्ता रहा है वहीँ गम्भीर बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है प्रशासन द्वारा आए हुए राहत वितरण हेतु पैकेट वितरित कर दिए गए हैं फिर भी ग्रामीणों ने राहत वितरण को लेकर असंतोष है, राहत वितरण के लिए लोग इधर उधर भाग दौड़ कर रहे हैं प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियो पर लगाए गए कर्मचारी चौकियो पर ही सिमटे है ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़