आज़मगढ़।
सगड़ी।
ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर की थी शिकायत भूख हड़ताल की दी थी चेतावनी।
एक एक कार्डधारकों के बयान किया दर्ज कोटा पर हो सकती है कार्यवाही दोनो पक्षो में कई बार हुई झड़प।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ के बासुपार बनकट गांव के कोटेदार की अनिमियता की जांच करने शनिवार को पूर्ति निरीक्षक गांव में पहुंचे और एक कार्डधारकों की शिकायतों की जांच करते हुए बयान दर्ज किये।कोटेदार की शिकायत ग्रामीण लगभग डेढ़ साल से मांग कर रहे थे पर विभाग की मिलीभगत के चलते जांच नही की जा रही थी जिसे लेकर ग्रामीणों ने 05 सितम्बर को तहसील पर प्रदर्शन और भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए जांच की मांग की थी।इस दौरान दोनों पक्षो में जांच के दौरान कई बार झड़प हुई।एक दूसरे में आरोप प्रत्यारोप होते रहे।
वही ग्रामीणों ने जांच अधिकारी से कहा कि कोटेदार हम कार्डधारकों के साथ अभद्रता तो करता ही है ऊपर से अनिमियतता करता है और खाद्यान का पैसा अधिक लेता है और राशन भी कम देता है।पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को यूनिट से खाद्यान वितरित करता है और अंत्योदय कार्डधारकों ने भी आरोप लगया की 33 किलो खाद्यान तो मिलता पर 95 रुपये लिए जाते है और मिट्टी का तेल एक लीटर ही मिलता है वह भी 24 रुपये लिए जाते है।जांच के दौरान कई बार कोटेदार पक्ष और ग्रामीणों में झड़प हुई तो लोगो ने समझा बुझा कर सांत कराया। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के समक्ष आरोप लगया की कोटेदार अभद्रता करता है और खाद्यान पूरे यूनिट से नही वितरित करता।वही जांच अधिकारी विजय कुमार साहनी पूर्ति निरीक्षक सगड़ी और वीरेंद्र कुमार पूर्ति निरीक्षक सगड़ी ने जांच के बाद कहा कि कार्डधारकों में से जांच में 20 प्रतिशत से अधिक लोगो का बयान लिया गया है जो कार्यवाही के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को भेज दी जाएगी वैसे अनिमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है गांव में कुल 412 पात्र गृहस्थी और 66 कार्ड अंत्योदय के है।इस दौरान पानमती,तहरीमून निशा,मीना अब्दुल वहाब खान,चौधरी,प्रधान रामहित राम,फकरे आलम,आरिफ,चंद्रभान यादव,मीना,मुनाकी,जमालुद्दीन, चनमती,बसन्ती,मीरा,फूलमती,सोनमती,भागीरथी,सुभावतीआदि ने अपने बयान दर्ज कराए।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़