विधायक बन्दना सिंह की मेहनत लायी रंग, बेरमा विद्युत सबस्टेशन पर विद्युत व्यवस्था हुई चालू।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

अतारांकित प्रश्नों के जबाब में शासन की कार्यवाही।

तहसील मुख्यालय सहित कई गांवों में मिलेगी बिजली।

सगड़ी तहसील के बेरमा गावँ में वर्षो से बना पड़ा विद्युत सबस्टेशन शासन के निर्देश पर चालू कर दिया गया, जिससे तहसील मुख्यालय सहित सैकड़ों गांवों को इसका लाभ मिलेगा, शासन द्वारा यह कार्यवाही  बसपा विधायक बन्दना सिंह द्वारा मांगे गए एक जबाब में की गई।
बसपा विधायक बन्दना सिंह ने सदन के प्रथम सत्र में अतारांकित प्रश्नों में यूपी सरकार से यह सवाल पूछा था कि- क्या क्षेत्र के बेरमा में बने विद्युत सबस्टेशन पर अधूरे निर्माण कार्यो को सरकार कराएगी यदि हाँ तो कब तक और यदि नहीं तो क्यों?
शासन ने सवालों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल बेरमा विद्युत सबस्टेशन पर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी है, जिससे आसपास के गांवों में हर्ष व्याप्त है।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने