आपसी विवाद में मारपीट फायरिंग मौत।

आगरा।

लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस के वायरल वीडियो के लिए प्रसिद्ध थाना एत्माउद्दौला के गढ़ी चांदनी में खेतों में फेंसिंग लगाने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई। फायरिंग में बीचबचाव कराने आये तीसरे भाई की मौत हो गई जबकि करीब सात लोग घायल हुए है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और घायलों को एसएन इमरजेंसी में एडमिट कराया है। ऐसा बताया गया है कि खेतों में नील गाय घुसने को लेकर गोकुल पक्ष ने फेंसिंग लगाई थी जिसका विरोध मोहन सिंह पक्ष कर रहा था। देखते ही देखेत विरोध ने विवाद का रूप ले लिया और दोनो ओर से लाठी डंडे निकल आये और जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में तीसरे भाई हरिप्रसाद की मौत हो गयी जबकि विवाद में महिलाओ लड़कियों समेत करीब सात लोग घायल हुए हैं। जिनमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया दिया है। 

रिपोर्ट- विकास गुप्ता
   ब्यूरो आगरा

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

          

और नया पुराने