प्रथमिक स्कूल शौचालयों की हालत बदतर, नही दिया किसी ने ध्यान।

आज़मगढ़।

लालगंज।

लालगंज। देवगाव क्षेत्र के तरफकाजी गाव के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शौचालयों की स्थिति पूरी तरह बदतर हो चुकी है। आलम यह है कि यदि किसी छात्र या छात्रा को शौच आदि की जरूरत पड़ती है तो उन्हें शौचालय बना होने बावजूद दूसरी जगह जाना पड़ता है। एक ओर जहां इससे इन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की मंशा खुले मे शौच से मुक्ति की बात यहां पूरी तरह हास्यास्पद लगती है।
गांव के जागरूक नागरिक टीवी कलाकार सुजीत अस्थाना के अनुसार इसके लिए प्रधानाध्यापक आदि से इसके बनवाने की बात तो की गयी परन्तु कोई प्रगति नहीं हुई। माध्यमिक स्कूल की स्थिति तो और भी बदतर है जहां दस से पन्द्रह आयु वर्ग की बच्चियों को शौच आदि के लिये भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है।

रिपोर्ट-अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
    

और नया पुराने