मऊ।
मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात व हिमांचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के पश्चात उसके कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के बाद पार्टी के जनपद कार्यालय पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए तथा ढोल नगाड़ों की धुन पर जम कर थिरके व अतिशबाजी भी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा मिष्ठान वितरित की तथा सभी ने एक दूसरे का मुहं मीठा कराया। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि,दोनों प्रदेश की जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व की उच्च कोटि की रणनीति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर नीतियों का फल है। प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे है उनकी कार्यप्रणाली से प्रत्येक कार्यकर्ता को सिख लेनी चाहिए। गुजरात चुनाव ने ये साबित कर दिया है कि,विपक्ष कितना भी तमासा करे जनता भाजपा की विकासवादी नीतियों को अपना समर्थन जारी रखेगी,यह विजय का कार्यक्रम अनवरत चलने वाला है। यह जीत कांग्रेस के वंशवाद के खिलाफ भाजपा के विकासवाद की है। बीजेपी की सकारात्मक नीतियों के कारण ही चौदह राज्यो में अपनी पार्टी की सरकार तथा पांच राज्यो में सहयोगियों के साथ सरकार चल रही है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रचार को निम्न स्तर पर ले गई लेकिन जनता ने उसके कर्मो को फल उसे दे दिया। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने हर हथकंडे को अपनाया जातिवाद का जहर चरम स्तर पर जा के बोया गया,जी एस टी को लेकर गलतफहमी फैलाने की कोशिश की गई लेकिन वहाँ की जनता ने तुष्टिकरण,वंशवाद व विनासवाद से परे हटकर विकास हो।
इस अवसर पर मुन्ना दुबे, माधवेन्द्र मिश्र, गनेश सिंह, आनंद प्रताप सिंह, अरिजीत सिंह, संजय पाण्डेय, अशोक सिंह, कृष्ण कान्त राय, संजीव जायसवाल, राजीव जौहरी, आनंद सिंह रैकवार, विनोद गुप्त, धर्मेंद्र राय, राकेश गुप्ता, दिव्येन्दु राय, आशुतोष राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ